
जयपुर। कोरोनावायरस के कारण केवल मरीजों की हिम्मत नहीं हो रही है बल्कि इसके चलते दुनिया की अर्थव्यवस्था भी तहस-नहस हो गई है।
भारत में भी इसके बड़े पैमाने पर नकारात्मक प्रभाव सामने आ रहे हैं। जयपुर जामडोली क्षेत्र में कैम्ब्रिज कॉलेज के पास राधा विहार में एक ज्वैलर ने अपने 2 जवान बेटों समेत पत्नी के साथ गले में फंदा डालकर सुसाइड कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ज्वेलर 45 वर्षीय यशवंत सोनी ने 41 साल की अपनी पत्नी ममता सोनी और 23 वर्ष के अजित सोनी व 20 साल के भारत सोनी के साथ पंखों में फंदा डालकर मौत को गले लगा लिया।
जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले ही शाम को ज्वेलर के घर पर कर्ज़दरों ने पैसे मांगकर उसको परिवार सहित धमकाने का काम किया था। इसके वीडियो सीसीटीवी फुटेज में सामने आए हैं।
इस मामले को लेकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि कितने लोगों से कर्ज लिया हुआ था और आरोपियों ने क्या धमकी दी थी इस बारे में पड़ताल की जा रही है।