
जयपुर। राजधानी के लालकोठी इलाके में स्थित पुलिस मुख्यालय में कोरोना जांच के दौरान शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सहित सहित 20 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पुलिस मुख्यालय में कोरोना की दस्तख से दहशत का मौहाल फैल गया है।
जानकारी के अनुसार मेडिकल विभाग की ओर से गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में कोरोना जांच की गई थी। 100 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट हुआ।
शुक्रवार दोपहर आई रिपोर्ट में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र कुमार दक सहित 20 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद पर पुलिस मुख्यालय में हडक़म्प मच गया।
जिसके बाद पूरी बिल्डिंग को सैनिटाइज किया जा रहा है।पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है।
गौरतलब है कि पूरे भवन को पिछले तीन से चार महीने में कई बार सेनेटाइज किया जा चुका है और साथ ही बहुत से कार्मिक और अफसरों को वर्क फ्रॉम होम भी किया गया है।
यहां जो कार्मिक और अफसर आ रहे हैं वे भी हर रोज पूरी चैकिंग के बार ही भवन में एंट्री पा रहे हैं। उसके बाद भी कोरोना ने पुलिस मुख्यालय में दस्तक दी।