
-शादी करने का झांसा देकर युवती से पांच साल तक देहशोषण
जयपुर। भट्टाबस्ती थाना इलाके में चार पत्नियों के पति ने एक नेपाली युवती को अपनी बातों में फंसाया और फिर शादी करने का झांसा देकर पिछले पांच साल से देहशोषण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भट्टाबस्ती थानाधिकारी शिवनारायण ने बताया कि मूलत:नेपाल हाल भट्टाबस्ती की रहने वाली एक 28 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज कराया है कि इलाके में रहने वाले आरोपित मोहम्मद रईस से पांच वर्ष पहले मुलाकात हुई थी।
जिसने बातचीत के दौरान पीडिता को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर 2015 से उसका देहशोषण करता आ रहा है।
पीडिता का आरोप है कि पिछले काफी लम्बे समय तक देहशोषण के बाद जब शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपित ने मारपीट कर शादी करने से इंकार कर फरार हो गया।
जिसके बाद पीडिता थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है।
वहीं जांच पडताल में सामने आया कि आरोपित मोहम्मद रईस पहले से ही चार शादियां कर चुका है और उसके 15 से 16 बच्चे बताए जा रहा है। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच पडताल की जा रही है।