
-राजस्थान हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला आया।
रराजस्थान में सियासी घटनाक्रम तेज़ हो गया है। राज्य हाईकोर्ट की सिंगल बैंच ने बसपा के 6 विधायकों की योग्यता को लेकर सुनवाई निस्तारित कर दी है।
कोर्ट ने कहा है कि जिला जज 6 बसपा विधायकों को नोटिस की तामील करवाएंगे। साथ ही जरूरत पड़ी तो जिला जज जैसलमेर एसपी की मदद लेंगे।
बसपा विधायकों का जैसलमेर स्थित होटल में जमावड़ा होने के कारण जैसलमेर और बाड़मेर के अखबारों में नोटिस पब्लिश होगा।
भाजपा की ओर से बसपा के 6 विधायकों की योग्यता को लेकर याचिका दायर की गई थी।
यह भी पढ़ें : BJP नेता गुलाबचंद कटारिया बोले: Ashok गहलोत खाली करवाएं Vasundhara राजे का सरकारी बंगला