
जयपुर। राजस्थान में राजनीतिक उठापटक के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी अशोक गहलोत सरकार के तमाम मंत्री और उनके समर्थन में खड़े 104 विधायकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

न्यायालय महानगर मजिस्ट्रेट क्रम संख्या 11 में इस्तगासा के माध्यम से मुकदमा दर्ज किया गया है।

मुकदमे में कहा गया है कि कोरोनावायरस की वैश्विक महामारी के बीच जहां गाइडलाइन के तहत एक जगह पर 50 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकते हैं, वहां पर दिल्ली रोड पर स्थित फेयर माउंट होटल में 104 लोग समेत अन्य ठहरे हुए हैं।


सीआरपीसी अपराध अंतर्गत धारा 188, 269, 270, 270 और 505 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 राजस्थान धूम्रपान प्रतिषेध अधिनियम और धूम्रपान व्यक्तियों स्वास्थ्य अधिनियम की धारा 9, 11 और 120B के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस परिवार में कहा गया है कि दिल्ली रोड पर स्थित फेयर माउंट होटल में प्रतिदिन 300 से लेकर 500 गाड़ियां आती है और जाती है।

यहां पर कई विधायक, जिनकी उम्र 60 वर्ष से भी अधिक है उनकी भी जान से खेला जा रहा है।