
जयपुर। नागौर के सांसद को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल के द्वारा ट्विटर पर “वसुंधरा गहलोत गठजोड़” का अभियान चलाया गया, जो चंद घंटों में ही एक नंबर पर ट्रेंड करने लगा।

इसके साथ ही हनुमान बेनीवाल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के द्वारा एक-दूसरे के भ्रष्टाचार छुपाने के आरोप लगाते हुए ट्विटर पर ताबड़तोड़ हमले किए।

हनुमान बेनीवाल ने अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे को सवालों के घेरे में लेते हुए कहा कि यह दोनों नेता प्रदेश में जाट, गुर्जर और मीणा समाज के कई वरिष्ठ नेताओं की राजनीतिक हत्या कर चुके हैं।

हनुमान बेनीवाल के दल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की तरफ से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने ट्विटर पर “वसुंधरा गहलोत गठजोड़” का हैश टैग लगाते हुए दोनों नेताओं पर ताबड़तोड़ हमले किए।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और हनुमान बेनीवाल के द्वारा पिछले करीब 1 साल के दौरान सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग किया जा रहा है और समय-समय पर विभिन्न मुद्दों को लेकर ट्विटर पर ट्रेंड जलाया जाता है, जिसमें पार्टी सफल रहती है।