
जयपुर।
मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि राजस्थान में 23 जून, यानी मंगलवार से चौमासे की शुरुआत हो जाएगी। राज्य में बरसात शुरू होने के साथ ही उदयपुर राजसमंद और सिरोही में भारी बरसात होने की चेतावनी भी दी गई है।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि 23 जून को ही डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, कोटा, भरतपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, बूंदी, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, सीकर, अलवर, जयपुर में मेघ गर्जना या वज्रपात होने की संभावना है।
इसके अगले दिन, यानी 24 जून मंगलवार को भी राजस्थान के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बरसात होने की संभावना जताई गई है। बुधवार को डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, झालावाड़ में भारी बरसात की संभावना है।

25 जून की चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा समेत कई जगह पर भारी से बहुत भारी बरसात की चेतावनी जारी की है। इसी दिन जयपुर, झालावाड़ और बारा में बहुत भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है।