
नेशनल दुनिया, नई दिल्ली।
चुनाव आयोग ने देश के कई राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने सभी सीटों पर 19 जून को चुनाव कराए जाने के लिए कहा है।
आंध्रप्रदेश की 4 सीट, गुजरात की 4 सीट, झारखंड की 2 सीट, मध्य प्रदेश की 3 सीट, मणिपुर की 1 सीट, मेघालय की 1 सीट, राजस्थान की 3 सीटों पर 19 जून को मतदान होगा।
इन सभी सीटों के लिए 19 जून को सुबह 9 बजे मतदान शुरू होगा, जबकि शाम 4 बजे तक इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।
इससे पहले कोरोना की वैश्विक महामारी के चलते इन सीटों पर चुनाव निरस्त कर दिया गया था। राजस्थान की भी 3 राज्य व सीटों पर चुनाव होगा।