
नेशनल दुनिया, जयपुर।
राजस्थान सरकार का पेट दारू से नहीं भरा, इसलिए अब गुटखा बेचने के लिए राज्य सरकार ने अनुमति जारी कर दी है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में गुटखा, बीड़ी, सिगरेट इत्यादि बेचने के लिए अनुमति दे दी है। इसके साथ ही मंगलवार से प्रदेश भर में इनकी बिक्री शुरू हो गई।
राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए लिखा
प्रदेश में गुटखा, तंबाकू, सिगरेट, पान बीड़ी की बिक्री से रोक हटी, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना, अब प्रदेश भर में बिक सकेंगे तंबाकू उत्पाद, सार्वजनिक स्थानों पर शराब, तंबाकू उत्पादों के सेवन पर पाबंदी जारी रहेगी।
ट्रैफिक को लेकर भी दी है छूट
सरकार ने रेड जोन में छूट का दायरा बढ़ाया है। अब रेड जोन में टैक्सी, ऑटो रिक्शा चल सकेंगी और रेड जोन में पार्क भी खुल सकेंगे।
टैक्सी में ड्राइवर सहित 3 और ऑटो रिक्शा में 2 लोगों की ही अनुमति दी है। रेड जोन में घर से एयरपोर्ट, रेल्वे स्टेशन, बस अड्डे तक ट्रैफिक ले सकेंगे। गृह विभाग ने आदेश जारी किया है।