
नेशनल दुनिया, चूरू।
सीआई विष्णुदत्त विश्नोई की आत्महत्या के मामले में स्थानीय विधायक कृष्णा पूनिया के द्वारा 5 करोड़ के गबन का आरोप सामने आया है, जिसको वो दबाव नहीं झेल पाए। वास्तव में मामला केवल 41 लाख रुपए का था!
चूरू के सादुलपुर थाना के सर्किल इंचार्ज विष्णुदत्त विश्नोई के द्वारा शनिवार को सुसाइड किए जाने के मामले को लेकर अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है, लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं।
एक वकील के साथ चैटिंग के दौरान खुद सीआई विष्णुदत्त विश्नोई ने लिखा था कि गंदी राजनीति चल रही है और उसे चलते वह वीआरएस लेना चाहते हैं।

इसके बाद शनिवार दोपहर बाद उनके द्वारा लिखे गए दो सुसाइड नोट मिले, जिसमें उन्होंने दबाव की बात स्वीकार की है, लेकिन किसी को दोषी नहीं ठहराया है।
अब इसी सिलसिले में एक नया मैसेज सामने आया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्होंने थाने में 41 लाख रुपये लगाकर नव निर्माण करवाया।

लेकिन स्थानीय विधायक कृष्णा पूनियां उनपर 5 करोड रुपए उगाने और केवल डेढ़ करोड़ थाने के भवन निर्माण पर लगाने के बाद 3.50 करोड़ रुपए का गबन करने का आरोप लगाया गया है।
इस मैसेज में उन्होंने लिखा है कि एमएलए बहुत बकवास है, उनके ऊपर विधायक 5 करोड़ रुपए कलेक्शन करने का आरोप लगा रही हैं, जबकि उन्होंने आज तक ₹1 भी रिश्वत नहीं लिया है। मामले की जांच सीआईडी सीबी कर रही है।