
नेशनल दुनिया, जयपुर।
चुरू जिले के सादुलपुर थाना क्षेत्र के सर्किल इंचार्ज विष्णुदत्त विश्नोई के द्वारा सुसाइड करने के मामले में नया पेच आ गया है। पूरे थाने के स्टाफ के द्वारा शनिवार को ही पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर ट्रांसफर करने की मांग की है।

थाने के इंस्पेक्टर समेत सभी अधिकारियों के द्वारा एक पत्र लिखा गया है, जिसमें सभी ने हस्ताक्षर कर पुलिस महानिदेशक को उनका स्थानांतरण दूसरी जगह करने का आग्रह किया गया है। सभी ने लिखा है कि स्थानीय विधायक का बहुत प्रेशर है और आए दिन झूठी शिकायतें देकर तनाव पैदा किया जा रहा है।

गौरतलब है कि राजगढ़ सादुलपुर की विधायक कांग्रेस की कृष्णा पूनिया हैं। इस मामले को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ सादुलपुर थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं। उनके साथ चुरू जिले के सांसद राहुल कसवा भी हैं।
शनिवार देर शाम आत्महत्या करने वाले सर्किल इंचार्ज विष्णुदत्त विश्नोई का सुसाइड नोट सामने आया और उसके बाद पूरे थाने की तरफ से डीजीपी को पत्र लिखा गया है। इससे साबित होता है कि सदरपुर थाने के पुलिस अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव है।
इस मामले को लेकर अभी तक कांग्रेस पार्टी या स्थानीय विधायक कृष्णा पूनियां की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। जबकि भाजपा के नेताओं और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा मामले की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है।