
राजस्थान में कल से इन 55 रूट्स पर चलेंगी रोडवेज बसें, ऑनलाइन बुक करानी होगी टिकट।
इन मार्गों पर होगा बसों का संचालन
- जयपुर से धौलपुर वाया दौसा, भरतपुर
- जयपुर से झालावाड़ वाया टोंक, बूंदी, कोटा बाइपास बारां
- जयपुर से सवाईमाधोपुर वाया दौसा, लालसोट
- जयपुर से बांसवाड़ा वाया किशनगढ़, चित्तौड़गढ़
- जयपुर से करौली वाया दौसा हिंडौन
- जयपुर से अलवर वाया शाहपुरा
- जयपुर से श्रीगंगानगर वाया सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़
(सभी बसें अगले दिन इसी रूट से वापस लौटेंगी।)
इन जिलों में नहीं होगा संचालन
प्रदेश के जो 12 जिले पूरी तरह से रेड जोन में आते हैं, वहां बसों का संचालन नहीं होगा।
इन जिलों में सीकर, राजसमंद, जोधपुर, अजमेर, सिरोही और बाड़मेर समेत अन्य जिले शामिल हैं।
अगर किसी जिले में जाने के लिए इन जिलों को पार करना भी पड़ता है तो बसें इन जिलों में अंदर नहीं जाकर बाइपास से ही निकल जाएगी।