नेशनल दुनिया, जयपुर।
दसवीं और बारहवीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम को लेकर चिंतित छात्र छात्राओं के लिए केंद्र सरकार ने परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान समेत देश की सभी राज्य शिक्षा बोर्ड को लिखे पत्र में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ गाइडलाइन के साथ में परीक्षा कराने के लिए अनुमति दे दी है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले केंद्रीय शिक्षा बोर्ड के द्वारा भी 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच 10वीं और 12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाएं करवाने के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा लिखे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि दसवीं और बारहवीं कक्षा के एग्जाम कोविड-19 की वैश्विक महामारी को देखते हुए सस्पेंड कर दिए गए थे।
अब सभी राज्यों को निर्देश दिया जाता है कि निम्नलिखित गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं आयोजित करवा सकते हैं।
इन गाइडलाइन की करनी होगी पालना
किसी भी कंटेंटमेंट जोन वाले क्षेत्र में परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकती है।
परीक्षा देने वाले छात्र छात्राओं, स्टाफ व शिक्षकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है।
परीक्षा केंद्र पर हर वाली स्केनर सैनिटाइजर का होना आवश्यक है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना अनिवार्य है।
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा आयोजित करवाने के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की जानी चाहिए।