
नेशनल दुनिया, लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को 1000 बसें उपलब्ध करवाने और उसकी सूची उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मांगने के बाद उस लिस्ट में स्कूटर, मोटरसाइकिल, टेंपो आदि की सूची देना और उस पर सियासत का गरमाना, यह 1 दिन पहले की बात है।

आज की ताजा खबर यह है कि उत्तर प्रदेश की रायबरेली जिले की सदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की ही विधायक आदित्य सिंह ने खुद कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा की ट्विटर पर बखियां उधेड़ दी है।
आदित्य सिंह ने अपने ही पार्टी के महासचिव प्रियंका वाड्रा से सवाल करते हुए 2 ट्वीट किया है, जिसमें बसों की जगह टेंपो भेजने और उससे पहले राजस्थान के कोटा में बच्चों के फंसे होने पर भी कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए सवाल उठाए हैं।

यह है पहला ट्वीट
कोटा में जब UP के हजारों बच्चे फंसे थे तब कहां थीं ये तथाकथित बसें, तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए, बार्डर तक ना छोड़ पाई, तब श्री @myogiadityanath जी ने रातों रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया, खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी।

यह है दूसरा ट्वीट
आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत, एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 आटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, ये कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र में क्यूं नहीं लगाई।
यह है अदिति सिंह का अकाउंट
Take a look at Aditi Singh (@AditiSinghINC): https://twitter.com/AditiSinghINC?s=09
आदित्य सिंह के द्वारा अपनी पार्टी के महासचिव प्रियंका वाड्रा द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार पर उंगली उठाए जाने के बाद जिस तरह से प्रतिउत्तर दिया गया है, उसके बाद कांग्रेस पार्टी सकते में है और ट्विटर पर आदिति सिंह को लेकर लोग प्रशंसा कर रहे हैं।