
नेशनल दुनिया, जयपुर।
राजस्थान के आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले में कोरोना का कहर बरपा है। यहां पर बीते 18 घंटे में 67 मरीज मिल चुके हैं। पूरे राज्य में इस दौरान 173 मरीजों के मिलने से राज्य सरकार सकते में है।
गौरतलब है कि राज्य में पिछले 4 दिन से प्रतिदिन मरीजों की संख्या 202, 202, 213, 242 रही है। आज केवल 18 घंटे में मरीजों की संख्या 173 हो हो चुकी है, जबकि अंतिम रिपोर्ट रात को 9:00 बजे आएगी।
मरीजों की संख्या के आधार पर बात किए जाए तो सबसे ज्यादा रोगी जयपुर में 1598 है, दूसरे नंबर पर जोधपुर में 10356 है, तीसरे नंबर पर कोटा में 326 रोगी है।
यह रही पूरी सूची-

राज्य सरकार का दावा है कि अब प्रत्येक जिले में कोरोनावायरस की जांच होने लगी है। इसके चलते मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है, जबकि प्रवासी श्रमिकों के लौटने के कारण अब राज्य के गांव में भी कोरोनावायरस की दस्तक हो चुकी है।
