
नेशनल दुनिया, उदयपुर।
पिछले 2 महीने से लॉकडाउन में फंसे एसएस इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स को बस आज सुबह लेकर जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुई, इनमें 20 लड़कियाँ और 3 लड़के शामिल थे।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव हुसैन सुल्तानिया ने बताया कि मुख्यमंत्री से बात करने के बाद तुरंत इन स्टूडेंट्स के लिए पास बनवा कर बस की व्यवस्था की गई, जिसमें रिजवान खान, वसीम शेख, मुस्तफा रजा ने सहयोग किया।
सुल्तानिया ने बताया कि बस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बस को आज सुबह 6:00 बजे जम्मू कश्मीर के लिए रवाना किया।