
नेशनल दुनिया, जयपुर।
राजस्थान में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, इसके साथ ही बढ़ रही है मृतकों की तादाद।
राज्य में अब तक 3000 से अधिक कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जबकि इनमें से 75 लोगों की मौत हो चुकी है।
आज सुबह 9 बजे की रिपोर्ट में प्रदेशभर में 123 कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं। ये अब तक किसी भी दिन में सुबह 9 बजे तक मिले सर्वाधिक केस हैं। इतना ही नहीं, अपितु आज सुबह 9 बजे तक रिकॉर्ड 4 मौतें भी हुई हैं।
इस दौरान जोधपुर में सर्वाधिक 73 कोरोना संक्रमित मिले हैं। राजधानी जयपुर में 12 संक्रमित, चित्तौड़गढ़ में 19 संक्रमित, पाली में 11, कोटा में 3, राजसमंद में 2, बीकानेर में 1, अलवर में 1, उदयपुर में 1 कोरोना पॉज़िटिव मिला है।
राज्य सरकार के मुताबिक प्रदेश में 3009 कोरोना पॉज़िटिव की संख्या हो चुकी है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से अब तक 75 मौतें हुई हैं।