
नेशनल दुनिया
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता डॉ विवेक माचरा राजस्थान सरकार कृषि कुओं के संपूर्ण बिजली बिल माफ करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि राजस्थान में प्राकृतिक आपदा से भी भारी संकट है, ऐसे में सरकार को चाहिए कि बिजली के बिल माफ किए जाएं।
उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करते हुए कहा है कि किसानों पर पहले से ही बेमौसम बरसात, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, टिड्डी दल के कारण बर्बाद होने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे समय में राज्य सरकार को चाहिए कि सभी कृषि कनेक्शनों के बिजली बिल माफ किए जाएं।
डॉ माचरा ने कहा है कि अगर सरकार किसानों के बिजली बिल माफ करेगी तो प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अन्नदाता का योगदान बढ़ेगा और इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि किसानों को मूंगफली का बीज निशुल्क वितरित किया जाना चाहिए, जिसके कारण खरीफ की फसल किसान समय पर बुवाई कर सके। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में दुग्ध एकत्रीकरण केंद्रों के द्वारा कम दरें दी जा रही हैं, उसको भी बढ़ाने का काम किया जाना चाहिए।