
ऐसा लगता है कि राजस्थान सरकार से कोरोनावायरस नियंत्रित नहीं हो पा रहा है। राज्य में अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2386 लोग पॉजिटिव सर्वाधिक प्रभावित राजधानी जयपुर, जोधपुर, टोंक, कोटा, अजमेर जैसे 8 शहर हॉटस्पॉट बने हुए हैं। राज्य सरकार के बूते के बाहर का मामला होता जा रहा है।
राजस्थान का सबसे ज्यादा प्रभावित जिला जयपुर है, जहां पर अब तक सर्वाधिक 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राज्य के सर्वाधिक पॉजिटिव मरीज 864 भी जयपुर में ही मिले हैं।
इसके साथ ही जोधपुर भी राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह जिला होने के बावजूद यहां पर लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। राजस्थान सरकार तबलीगी जमात का नाम हटाकर तुष्टिकरण की राजनीति करने पर तुली हुई है, जबकि लोग मरीजों और उनके परिजनों को पहचान नहीं पा रहे हैं।
राजस्थान के मरीजों और मृतकों की यह पूरी सूची-
