नेशनल दुनिया डेस्क
कोविड-19 के चलते परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पा रही है और इसके कारण राजस्थान की सरकार ने कक्षा 1 से लेकर 8 और नवी में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा लिए ही अगले कक्षा में प्रमाणित कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से आज इसके आदेश हो चुके हैं।
परीक्षा को लेकर 3 दिन पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में फैसला किया गया था। तब मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया था कि बोर्ड परीक्षा को छोड़कर सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा पास किया जाए।
राजस्थान शिक्षा विभाग की तरफ से इसको लेकर आज लिखित में आदेश दे दिए गए हैं। पहली कक्षा लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों को बिना अंकतालिका की क्रमोन्नत करने वाला सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।
इसके साथ ही नवी कक्षा और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी अलग से सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। जिसके आधार पर उनको अगले कक्षाओं में क्रमोन्नत माना जाएगा। सारा कार्य शाला दर्पण के माध्यम से होगा।