नेशनल दुनिया डेस्क
राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 221 हो गई है। शुक्रवार को एक ही दिन में जयपुर में 53 नए रोगी सामने राजस्थान में मरीजों की संख्या 561 हो चुकी है, जबकि 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
- Advertisement -
जयपुर के अलावा जोधपुर, झुंझुनू, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, जैसलमेर जिलों में भी रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में सर्वाधिक प्रसिद्ध राजस्थान की राजधानी जयपुर का रामगंज इलाका है, जहां पर लगातार रोगी बढ़ते जा रहे हैं।
राज्य सरकार ने कहा है कि राज्य में जहां पर कोरोनावायरस ही मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहां पर भी भीलवाड़ा मॉडल लागू किया जाएगा। इसके साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में लॉक डाउन बढ़ाने की संभावनाओं की तरफ भी इशारा किया है।