नेशनल दुनिया डेस्क
कोविड-19 यानी, वैश्विक महामारी कोरोना अब राजस्थान को भी तेजी से अपनी पकड़ में लेती जा रही है। राज्य में एक ही दिन में आज 80 नए मरीज सामने आए हैं। इसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 463 हो गई है।
- Advertisement -
राजधानी जयपुर में आज एक ही दिन में 39 मरीज सामने आए हैं। इसके बाद राजधानी में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 168 हो गई है। पिछले कई दिनों से शांत रहे भीलवाड़ा जिले में भी आज एक और नया कोरोने मरीज सामने आया है। यहां पर मरीजों की कुल संख्या अब तक 28 हो गई है।
गुरुवार को ठोकने 7, झालावाड़ में 7, झुंझुनूं में 7 और जैसलमेर में भी 5 नए रोगी मिले हैं। इसके अलावा दो मरीज बांसवाड़ा और एक मरीज बाड़मेर में भी मिला है।