नेशनल दुनिया डेस्क
राजस्थान में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2:00 बजे तक 430 हो गई है। इनमें सबसे अधिक जयपुर में 140 लोग कोरोनावायरस के पॉजिटिव मिले हैं। गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे तक मिली रिपोर्ट में राजस्थान में 47 नए रोगी सामने आए हैं।
इनमें सबसे अधिक जयपुर में 11 रोगी मिले हैं। टोंक जिले में भी आज साथ में रोगी सामने आए हैं। इसी तरह से झुंझुनू में 7 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं। टोंक जिले में कुल 27 लोग मर चुके हैं।
पाकिस्तान की सीमा से सटे जैसलमेर में आज नए मिले 5 रोगियों समेत कुल संख्या 19 हो चुकी है। जोधपुर में 3 नए रोगी मिले हैं अभी जोधपुर में कुल मरीजों की संख्या 34 हो चुकी है, जबकि झुंझुनू में 31 रोगी सामने आ चुके हैं।
जनजाति जिले बांसवाड़ा में आज 2 नए रोगी मिले हैं। बांसवाड़ा में रोगियों की संख्या 12 हो चुकी है। बाड़मेर में भी आज एक रोगी मिलने के साथ जिले का खाता खुल गया है। झालावाड़ में आज 7 नए रोगी मिले हैं। इस तरह जले में संख्या बढ़कर 9 हो गई है।