नेशनल दुनिया डेस्क
कोरोनावायरस के पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राजस्थान में दोपहर 2:00 बजे तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में अब तक 328 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से सर्वाधिक 103 रोगी अकेले जयपुर शहर से हैं।
जयपुर के बाद दूसरे नंबर पर 27 मरीजों के साथ भीलवाड़ा आता है। हालांकि यहां पर 25 मरीज ठीक होने का चिकित्सा विभाग ने दावा भी किया है। जबकि जोधपुर में कोरोनावायरस के संक्रमण से पीड़ित 30 मरीज मिल चुके हैं।
प्रदेश में झुंझुनू चौथे नंबर पर आता है, जहां पर कोरोनावायरस के चलते 23 लोग संक्रमित हो चुके हैं। बीकानेर और चूरू जिले में 11-11 रोगी सामने आए हैं, जबकि कोटा में 10 मरीज अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित मिले हैं।
आज के दिन में अब तक कोना वायरस से संक्रमित 27 मरीज नए सामने आए हैं। इनमें से 9 मरीज जोधपुर से, 7 मरीज जैसलमेर से और 7 मरीज बांसवाड़ा जिले में मिले हैं। जबकि दोपहर बाद में मिली रिपोर्ट में 3 नए रोगी जयपुर में सामने आए हैं।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक 4458 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 137 की मौत हो चुकी है। अन्य या तो ठीक हो चुके हैं अथवा अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।
खबर लिखे जाने तक दुनिया भर में 13 लाख 56 हजार से अधिक मरीज मिल चुके हैं, जबकि करीब 76 हज़ार लोगों की महामारी ने जान ले ली है। इटली में सर्वाधिक 16000 स्पेन में करीब 13000, अमेरिका में 10000, फ्रांस में 8900, ब्रिटेन में 5500 और बेल्जियम में भी 2100 लोगों की मौत हो चुकी है।