कोरोनावायरस को लेकर राजस्थान की सरकार भारत की सरकार के द्वारा जीत लगभग सुनिश्चित कर ली गई थी, लेकिन दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात से निकले लोगों के द्वारा देशभर में प्रसारित की गई। इस बीमारी के बाद अब आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है।
राजस्थान में एक ही दिन में सर्वाधिक 47 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद पूरे राजस्थान में अब तक 253 लोगों को रोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
आज ही राजधानी जयपुर में ही कुल 28 नए मामले सामने आने के बाद राजस्थान की राजधानी राज्य की कोरोनावायरस की बनती हुई नजर आ रही है।
राजस्थान के चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1 दिन में सर्वाधिक नए मामले में आज नया रिकॉर्ड बन गया है।
हालांकि राज्य सरकार ने दावा किया है कि देश भर में केरल के बाद राजस्थानी ऐसा राज्य है, जहां पर संदिग्ध मरीजों की सर्वाधिक जांचें की गई हैं।
पिछले 3 दिन से राजस्थान में जितने भी नए मामले आए हैं उनमें से अधिकांश वही लोग हैं, जो या तो तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होकर आए हैं अथवा उनके परिजन हैं।