
Jaipur news
कोरोना वायरस के राजस्थान में अब तक 93 मामले सामने आ चुके हैं। मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे तक 17 नए के सामने आए हैं।
इनमें से 10 कोरोनावायरस अकेले जयपुर के रामगंज इलाके ऐसे हैं, जहां पर एक 35 वर्षीय युवक कोरोना पड़ता और इरान से धार्मिक यात्रा से वापस लौटा था।
इससे पहले बुधवार को भी कोरोनावायरस के राजस्थान में 20 नए मामले सामने आए थे। इन 20 में से 10 कोरोना पॉजिटिव अकेले जयपुर के रामगंज इलाके से थे।
पूरे देश की बात की जाए तो अब तक 1250 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें महाराष्ट्र की 198 प्रकरण हैं। हरियाणा में 36 जनों को कोरोनावायरस पाया गया है, जिनमें से 18 जने ठीक हो चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव के कारण अब तक देश में 32 जनों की मौत हो चुकी है।