
Jaipur news
जब 3 मार्च को कोरोना वायरस का पहला मामला जयपुर में सामने आया, तब सबसे ज्यादा खौफ़ डॉक्टरों और नर्सिंगकर्मियों में ही हुआ था। किंतु अब तक वही टीम कोरोना वायरस से पीड़ित रोगियों की सेवा करने में जुटी है, जो पहले दिन लगाई गई थी।
एसएमएस के आइसोलेशन वार्ड में लगे हुए डॉक्टरों के अलावा नर्सिंगकर्मी भी अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा कर रहे हैं।
फ़ोटो में आपको जो टीम दिखाई दे रही है, कह सकते हैं यह टीम किसी सैनिक टुकड़ी से कम नहीं है, जो सीमा पर मोर्चा संभालती है। इस टीम में संदीप, मनोज समेत 6 जनों को शामिल किया गया है।
अभी तक s.m.s. अस्पताल के अधीक्षक, एस एम एस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और उसके अलावा जो विभागाध्यक्ष हैं, उन्हीं का नाम सामने आया है। ऐसे में हम आपको नर्सिंग कर्मियों की उस टीम से मिला रहे हैं, जो दिन-रात वार्ड में रहकर काम कर रही है। सेवा कर रही है।
इन्हीं 6 लोगों की टीम के अथक मेहनत और सेवा का नतीजा है कि जयपुर में कोरोना वायरस से पीड़ित अब तक 3 मरीज ठीक हो चुके हैं