
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भीलवाड़ा से भेजे गए नर्सिंग कर्मी को कोराना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद जनरल वार्ड में उसके साथ भर्ती अन्य मरीजों को भी सवाई मानसिंह अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कर दिया गया है।
सवाई मानसिंह अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक भीलवाड़ा से कल नर्सिंग कर्मी को जयपुर रैफर किया गया था, जहां पर उसका सैंपल भेजा गया। आज उसके सैंपल की जांच रिपोर्ट आई जिसमें उसको पॉजिटिव पाया गया है।
कल से वह जिस वार्ड में भर्ती था, उस वार्ड के सभी मरीजों को भी एहतियात के तौर पर आईसीयू में भर्ती कर दिया गया है।
शुक्रवार से लेकर आज दूसरे दिन तक एसएमएस अस्पताल के जिस जनरल वार्ड में नर्सिंग कर्मी भर्ती था, उसके सभी डॉक्टरों और कंपाउंडर की भी सैंपल लेकर जांच करवाई जा रही है।
इसके साथ ही तमाम मरीजों के परिजनों को एक धर्मशाला में शिफ्ट किया गया है, जहां पर उनको आइसोलेशन में रखा गया है।
आज सुबह जब जनरल वार्ड में भर्ती नर्सिंग कर्मी की जांच रिपोर्ट सामने आई तो उसके बाद वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल प्रशासन ने सभी मरीजों को आईसीयू में शिफ्ट किया और उनके परिजनों को एक धर्मशाला में सेल्फ आइसोलेशन में भेजा गया है।
राजस्थान में अब तक 23 मरीजों को कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाया गया है। आज सुबह एक मरीज जयपुर से और इसके अलावा 5 मरीज भीलवाड़ा से कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिले हैं।