जयपुर, 05 फरवरी।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की हुई बैठक में मोदी सरकार ने उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार श्रीराम जन्म स्थली पर भगवान श्रीराम के भव्य मन्दिर निर्माण और इससे सम्बन्धित अन्य विषयों के लिए बृहत और महत्वपूर्ण योजना तैयार कर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र नाम से स्वायत्त ट्रस्ट गठन करने का प्रस्ताव पारित करने एवं संसद में घोषणा करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए अभिनंदन किया।
डाॅ. पूनियां ने आज भारत के लिए फिर से एक ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि अब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए एक स्वायत्त ट्रस्ट का गठन होगा और साथ ही 67 एकड़ जमीन जो अधिग्रहित थी, वह उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसार उस ट्रस्ट को सुपुर्द की जाएगी।
मैं मानता हूँ कि मेरे जैसे लाखों कारसेवक जिन्होंने दोनों बार की कार सेवा में हिस्सा लिया। ऐसे करोड़ों राम भक्तों के लिए, देशभक्तों के लिए, यह एक ऐसा अवसर है, जो गौरवान्वित करने वाला है। इसके लिए निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पूरी केन्द्रीय सरकार अभिनंदन की पात्र है।
मैं प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के परिवार और कार्यकर्ताओं की तरफ से तथा राष्ट्रवादियों की ओर से प्रधानमंत्री का विशेष अभिनंदन करता हूँ।