
मदन कलाल
भरतपुर के राजपरिवार में पूर्व मंत्री और भरतपुर राज परिवार के पूर्व सदस्य विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने बगावत कर दी। बेटे के द्वारा विश्वेंद्र सिंह के खिलाफ ट्विटर पर पोस्ट लेकर घर का झगड़ा सार्वजनिक कर दिया गया है।
अनिरुद्ध सिंह ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा है कि पिछले 6 महीने से उनके पिता विश्वेंद्र सिंह से उनकी बातचीत नहीं हो रही है। उनके पिता उनके माताजी के साथ मारपीट करते हैं शराब के नशे में धुत रहते हैं और अपने रसूख के चलते उनके दोस्तों के कारोबार को भी बर्बाद करने में तुले हुए हैं।

अनिरुद्ध सिंह के द्वारा पिता विश्वेंद्र सिंह के खिलाफ लिखी गई इस पोस्ट के बाद भरतपुर समेत पूरे राजस्थान और भारत बरसे राज परिवार से जुड़े हुए सदस्य और भरतपुर राज परिवार को चाहने वाले लोगों के द्वारा उनको इस मामले में हिदायत दी जा रही है कि यह परिवार का मामला है और इसको घर में बैठकर सुलझाना चाहिए सोशल मीडिया पर नहीं उछाला जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि पिछले 6 महीने से लगातार विश्वेंद्र सिंह के द्वारा अपने बेटे अनिरुद्ध सिंह को समझाने की कोशिश की जा रही है। अशोक गहलोत के करीबी विधायक के साथ अनिरुद्ध सिंह तो उठना बैठना है इसके साथ ही कई अन्य लोग हैं, जो आपराधिक गतिविधियों में लेते हैं और अनिरुद्ध सिंह उनके साथ उठते बैठते हैं, जिसको लेकर दोनों बाप बेटे के बीच तनाव बना हुआ है।
माना जा रहा है कि जब पिछले साल जुलाई अगस्त 2020 के दौरान सचिन पायलट पेन के द्वारा अशोक गहलोत सरकार से मदद की गई थी, उसके बाद गहलोत कैंप की ओर से एक-एक विधायक को टारगेट करते हुए पायलट कैंप को बर्बाद करने की कसम खाई गई थी। उसी के तहत भरतपुर के ही एक मुस्लिम विधायक लगातार अनिरुद्ध सिंह को अपना दोस्त बनाकर उनके परिवार में फूट डालने का काम कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर अनिरुद्ध सिंह इक्विटी मेडल पर लिखी गई और उसके बाद अब सफाई के रूप में भी एक पोस्ट सामने आ रही है, जिसकी पुष्टि अभी तक किसी ने नहीं की है।
इस खबर से संबंधित जो भी तथ्य सामने आएंगे, वह सब हम समय पर अपडेट करते रहेंगे, आप खबर को देखते रहिए।