
जयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने विधायक कोष से 3 करोड़ रुपये 18 से 44 साल तक के युवाओं के कोरोना के खिलाफ वैक्सिनेशन के लिए दे दिए हैं। पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर 3 करोड़ रुपये देने की अनुशंसा की है।
इससे पहले सचिन पायलट ने एक माह की सेलेरी भी मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है। पायलट ने अपने विधानसभा क्षेत्र में ऑक्सीजन के 100 सिलेंडर के लिए 24 अप्रैल को 15 लाख रुपये और 50 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर के लिए भी 25 अप्रैल को 27 लाख रुपये दे चुके हैं।

साथ ही पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने अपनी एक टीम बनाकर लोगों की मदद करने का काम भी शुरू कर रखा है। उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है, जहां ट्विटर, फ़ेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म का सदुपयोग किया जा रहा है।
गौरतलब है कि सचिन पायलट पिछले दिनों टोंक में कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक समेत सीएमएचओ के साथ उच्च स्तरीय बैठक लेकर कोरोना की रोकथाम के लिए मंथन कर चुके हैं।

पायलट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि केंद्र सरकार को कोरोना की वैक्सीन पूरे देश के लिए बिलकुल फ्री करनी चाहिए। साथ ही कहा कि ऐसे कठिन समय में राजनीति से ऊपर उठकर सेवा का काम करना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यों को भी अधिक गति देने की अपील की थी।