
जयपुर। कोरोनावायरस की वैश्विक महामारी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने राजस्थान के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि कोविड-19 की गाइडलाइन के मद्देनजर आगामी दिनों में आयोजित होने वाली राजस्थान के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की परीक्षाओं को स्थगित किया जाता है।
आपको बता दें इससे पहले 1 दिन पूर्व ही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को स्थगित किया गया था। इसके साथ ही 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के बच्चों को बिना परीक्षा दिए प्रमोट करने का फैसला किया गया था।