
जयपुर। राजस्थान की एकमात्र पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी के द्वारा राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के ऊपर लिखे गए ट्वीट को लेकर बवाल खड़ा हो गया है।
हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति ओम थानवी ने पिछले दिनों सचिन पायलट के द्वारा प्राप्त चुके कोटखावदा में जो किसान महापंचायत की गई थी, उसको लेकर सवाल खड़े किए थे। जिसका ट्वीट वायरल होने के बाद ओम थानवी में सचिन पायलट के खेमे के निशाने पर आ गए हैं।
किसानों की आड़ में उसी बेचैन और बेसब्र महत्त्वाकांक्षा का प्रदर्शन। पार्टी की सभा से पलायन। ऐसी मुद्दों पर विशाल सभाएँ पार्टी ही आयोजित किया करती है, अलग-अलग नेता नहीं। @RahulGandhi ने इस विखंडित किसान समर्थन के लिए तो नहीं कहा होगा। https://t.co/MoiopEeOAz
— Om Thanvi (@omthanvi) February 21, 2021
यह पहला अवसर है कि राजस्थान में कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा राज्य के एक बड़े राजनेता के ऊपर इस तरह से टिप्पणी की गई है। हालांकि, ओम थानवी अशोक गहलोत के करीबी माने जाते हैं, लेकिन जिस तरह की उन्होंने टिप्पणी की है, उसके बाद राज्य की सियासत गर्म हो गई है।
कुलपति ओम थानवी के इस ट्वीट के बाद सचिन पायलट के खेमे से माने जाने वाले नेताओं और उनके समर्थकों के द्वारा कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई है और ओम थानवी की इस टिप्पणी को लेकर ट्रॉल किया जा रहा है। हालांकि, पायलट की तरफ से इस मामले में कोई भी आपत्ती नहीं की गई है।

उल्लेखनीय है कि कुलपति ओम थानवी को अशोक गहलोत का बेहद करीबी माना जाता है। साल 1977 से पत्रकारिता में विभिन्न संस्थानों में काम कर चुके ओम थानवी के ऊपर अशोक गहलोत के फेवर में खबरें लिखने के लिए आरोप लगते रहे हैं।
कुलपति ओम थानवी के द्वारा ट्विटर और फेसबुक पर लिखे जाने वाली पोस्ट को लेकर पत्रकारिता में भी बुद्धिजीवी लोगों के द्वारा कई बार आपत्ति की गई है। ओम थानवी को वैसे भी कांग्रेस समर्थक और वामपंथी विचारधारा के पत्रकार के रूप में ख्याति हासिल है।