
जयपुर। दौसा में नेशनल हाईवे निर्माण के ठेकेदारों से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने वाली एसडीएम पिंकी मीणा की 16 फरवरी को शादी है। शादी के कार्ड पर सामाजिक संदेश लिखा हुआ है, “इतना ही लो थाली में व्यर्थ ना जाए नाली में।”
पिंकी मीणा को 13 जनवरी को ही गिरफ्तार किया गया था, उसके बाद जयपुर की महिला जेल में न्यायिक अभिरक्षा में 29 फरवरी तक भेजा गया था। इसी महीने की 10 तारीख को कोर्ट के द्वारा पिंकी मीणा को शादी के लिए 10 दिन की अंतरिम जमानत दी गई थी।
16 फरवरी को पिंकी मीणा की शादी है और उसके बाद 21 फरवरी को पिंकी मीणा बहुत फिर से सरेंडर करना होगा। पिंकी मीणा के द्वारा शादी का हवाला देते हुए जमानत की अर्जी दाखिल की गई थी।

न्यायिक अधिकारी से हो रही है शादी
मजेदार बात यह है कि निलंबित एसडीएम पिंकी मीणा की शादी एक न्यायिक अधिकारी से हो रही है, जो राजस्थान न्यायिक सेवा से चयनित हुए हैं। सवाल यह खड़ा होता है कि रिश्वतखोरी की आरोपी महिला से कोई कैसे शादी कर सकता है?
विवाह के कार्ड पर सामाजिक संदेश
रिश्वतखोरी के आरोप में फंसे पूर्व एसडीएम पिंकी मीणा के द्वारा अपने शादी के कार्ड के ऊपर सामाजिक संदेश लिखवाया गया है, जिसमें लिखा है, “इतना ही लो थाली में व्यर्थ ना जाए नाली में।” इसके अलावा कार्ड में लिखा है, “2 गज की दूरी वहां से जरूरी”

पिंकी मीणा के साथ पुष्कर मित्तल को भी पकड़ा था
रिश्वत लेने के आरोप में पहले दोसा की एसडीएम पिंकी मीणा को गिरफ्तार किया गया था। उसके साथ ही दूसरे एसडीएम पुष्कर मित्तल को भी 5 लाख रुपये की रिश्वत के आरोप में पकड़ा था। इसके साथ ही दलाल नीरज मीणा को गिरफ्तार किया गया था, जिससे पूछताछ करने के बाद एसीबी ने 2 साल के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल को दबोचा जिसके द्वारा 38 लाख रुपये की राशि दी गई थी।