
जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट क्या एक बार फिर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत की जमानत देंगे?
दरअसल सचिन पायलट ने कांग्रेस अध्यक्ष होते हुए मई 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान जोधपुर से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को सांसद का टिकट भी दिया था और जोधपुर की जनता से यह भी कहा था कि वह आप के दम पर कांग्रेस आलाकमान से वैभव की जमानत देकर आए हैं।
अब एक बार फिर से सचिन पायलट के सामने यही यक्ष प्रश्न खड़ा हो गया है कि क्या पायलट दोबारा वैभव गहलोत की जमानत देंगे? इस वीडियो के माध्यम से समझाइए क्या है जमानत देने का पूरा मामला