
जयपुर। शिवदासपुरा इलाके में गेहूं के खेत में अफीम व डोडा की खेती करने के मामले में दो आरोपितों को बुधवार दोपहर गिरफ्तार किया गया है।
जयपुर पुलिस ने खेत में उगाए गए 41 हजार 874 पौधे जब्त किए है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार शाम मुखबिर की सूचना पर सावता की ढाणी दातली गांव में स्थित एक खेत में गेहूं के खेत में अफीम खेती की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की।
जांच करने पर गेहूं के खेत के बीच में बड़ी संख्या में अफीम व डोडा के बड़े-छोटे पौधे उगाए हुए मिले। सभी पौधों को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने खेत से अफीम के 1 हजार 206 पौधे (पौधो की जड़ सहित मिट्टी का कुल वजन 50.06 किलोग्राम) और डोडा के 40 हजार 668 पौधे (पौधो की जड़ सहित मिट्टी का कुल वजन 140.80 किलोग्राम) जब्त किए है।
पुलिस ने अफीम व डोडा खेती करने के आरोप में कालू शर्मा और सूरज शर्मा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपित पड़ौसी है और काूल अफीम का सेवन करने का आदी है।