
–जयपुर में जानलेवा विकास की झलक
चौमूं सर्किल पर चलता हुआ ऑटो रिक्शा अचानक सड़क धंसने से हुए 20 फ़ीट गहरे गड्ढे में गिरा। सड़क के बीचों-बीच नाले में लीकेज होने से धंसी सड़क में ऑटो रिक्शा के गिरने से रिक्शा में सवार एक युवती और रिक्शे का चालक बुरी तरह से घायल हो गए।
ऑटो में एक युवती और ऑटो चालक सवार थे। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद अशोक नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और घायलों को गड्ढे में से निकाल कर सवाई मानसिह अस्पताल पहुँचाया गया है।
यह नजारा जयपुर के बीचोंबीच स्थित चोमू हाउस सर्किल का है, जिसके चार कदम दूर पर ये मुख्यमंत्री और राज्यपाल निवास है। साथ ही 3 कदम की दूरी पर भाजपा का प्रदेश मुख्यालय है।