
जयपुर। पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोरोना वैक्सीन की सप्लाई जारी है। पहले चरण में 3 करोड़ वैक्सीन फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को लगाई जाएगी। जयपुर में भी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पुनेवाला ने 2 दिन पहले ही कहा था कि 5 करोड़ डोज दी जाएगी, उसके बाद जल्द ही अगली खेप रिलीज की जाएगी। पहले चरण में 19 सेंटर्स पर सप्लाई की गई है।

इधर, राजस्थान सरकार की तरफ से एक आदेश जारी कर सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि, अखबारों, टीवी, डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया पर कोरोना वैक्सीन को लेकर चलने वाली नेगेटिव खबरों को रोकने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि 16 जनवरी 2021 से कोरोना की वैक्सीन का पहला टीका लगाना शुरू हो जाएगा। हालांकि, अभी नए मरीजों की संख्या कम हो गई है, किन्तु फिर भी भारत में दो वैक्सीन बन चुकी हैं, जिनको करीब 220 रुपये के हिसाब से सरकार क्रय कर रही है।