
जयपुर। राजस्थान सरकार ने देर रात आईएएस, आईपीएस आरएस और आरपीएस अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की है। 20 जिलों के 90 नगर निकाय, 12 जिलों के पंचायत समिति, जिला परिषद चुनाव से पहले ब्यूरोक्रेसी की बड़ी सर्जरी की गई है।
आईएएस अधिकारियों में अतिरिक्त मुख्य सचिव से लेकर कलेक्टर तक के तबादले किए गए हैं, तो आईपीएस की लिस्ट में रेंज आईजी से लेकर एडिशनल एसपी तक के ट्रांसफर हुए हैं।
21 आईएएस को इधर-उधर किया है। एपीओ चल रहे सुधांशु पंत को अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग में लगाया गया है। मुग्धा सिन्हा का भी ट्रांसफर हुआ है। इसी तरह से आशुतोष पेडणेकर को भी तबादले का सामना करना पड़ा है। इसी तरह से नवीन महाजन को भूजल गर्भ की जिम्मेदारी से हटाकर इंदिरा गांधी नहर योजना की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहां पूरी सूची देखें-

56 आईपीएस के ट्रांसफर हुए हैं, जिनमें नीना गुप्ता, गोविंद गुप्ता, विनीता ठाकुर, सचिन मित्तल, हवासिंह घुमरिया, प्रीति चंद्रा, अमनदीप सिंह कपूर, कुंवर राष्ट्रदीप समेत कई चर्चित चेहरे हैं। यहां देखिए पूरी लिस्ट-

