
जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya loktantrik party) के संयोजक और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज किसानों के समर्थन में अनशन कर रहे किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट का जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।
किसान महापंचायत के श्री रामपाल जी जाट को आज ज्यूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया ! pic.twitter.com/mDOwgcjwZ2
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 30, 2020
उल्लेखनीय है कि किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट करीब 20 दिन से यहां पर किसानों के साथ बैठे हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से वह लगातार किसान आंदोलन में अनशन कर रहे थे।
हनुमान बेनीवाल की किसान नेता रामपाल जाट के साथ बुधवार को सुबह ही वार्ता हुई थी। इसके साथ ही रामपाल जाट ने किसान आंदोलन में आए हनुमान बेनीवाल को और उनके समर्थकों को धन्यवाद दिया था।