
जयपुर। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का लंबी बीमारी के बाद आज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उनके असामयिक निधन के कारण कल, यानी 17 नवंबर को एक दिन का राजकीय शोक रहेगा।
सरकार ने कहा है कि दिवंगत आत्मा के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा तथा सभी राजकीय कार्यालयों में 17 नवंबर का अवकाश रहेगा।
बता दें कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को ब्रैन हैमरेज होने के बाद करीब 4 माह पूर्व ही गरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पिछले दिनों मेघवाल की बेटी का भी रोड एक्सीडेंट ने निधन हो गया था।