
-तेज स्पीड में दौड़ती ऑडी ने ली युवक की जान
राजधानी जयपुर के सोडाला में एलिवेटेड रोड पर भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार से दौड़ती एक लग्जरी कार ने बाइक को टक्कर मारी दी, जिससे बाइक सवार युवक उछलकर एक मकान की छत पर जा गिरा और मौके पर युवक की मौत हो गई।

प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि तेज स्पीड में ऑडी दौड़ा रही लड़कियों ने कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा देने जा रहे युवक की बाइक को टक्कर मारकर युवक को मौत के घाट उतार दिया।

सोनी अस्पताल के नाम रजिस्ट्रेशन वाली ऑडी कार चला रही युवती नेहा सोनी ने एक गंभीर एक्सीडेंट में युवक को टक्कर मार कर सोडाला में एलिवेटेड रोड पर मार दी। पुलिस के मुताबिक गरीब परिवार का युवक कांस्टेबल परीक्षा देने आया था।