
जयपुर। कोरोना की वैश्विक महामारी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने प्रदेश भर में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। इसको लेकर आज राज्य विधानसभा में कानून पारित किया गया है।
राज्य सरकार के द्वारा शनिवार को सदन के पटल पर महामारी अधिनियम 2020 संशोधन विधेयक पेश किया था, जिसको आज ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
पिछले काफी दिनों से राजस्थान की सरकार लगातार कहती आ रही है कि राज्य में कोरोनावायरस ने के लिए वैक्सीन के मुकाबले मास्क ज्यादा कारगर साबित होगा इसलिए कानून बनाना अनिवार्य है।
भारतीय जनता पार्टी का इस बारे में कहना है कि मास्क लगाने का कानून बनाने से कुछ नहीं होगा, इससे पहले भी दर्जनों कानून ऐसे बनकर पड़े हुए हैं, जिन की पालना राज्य सरकार नहीं करा पा रही है। ऐसे में इस कानून का बनना और नहीं बनना दोनों कोई फर्क पैदा नहीं करेंगे।
राज्य सरकार का तर्क है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए वैक्सीन जहां 40% काम करेगी, वही मास्क के चलते 90% लोगों का बचाव हो सकेगा।