
जयपुर। राजस्थान में चुनाव आयोग ने 23 नवंबर से 5 दिसंबर तक पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव कराने की घोषणा की है। चार चरण में होने वाले चुनाव के लिए चुनाव आयोग के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। आठ दिसम्बर को मतगणना होगी।

प्रदेश भर में 636 जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान किया जाएगा। इसके साथ ही 4371 पंचायत समिति सदस्यों के लिए भी वोट डाले जाएंगे। 222 पंचायत समितियों के लिए मतदान होगा। इसी तरह से 7265 ग्राम पंचायतों पर मतदान होगा।
इस चुनाव के लिए 33611 मतदान बूथ बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक में पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव के लिए बिना सिंबल चुनाव कराने का ऐलान किया गया है। इसके लिए विधानसभा में बिल पारित करवाया जाएगा।