
जयपुर। राजस्थान सरकार ने राज्य के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव को आज वीआरएस देने के साथ ही राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) का चेयरमैन बना दिया है। सरकार की अनुशंसा पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने आदेश जारी कर दिया है।
भूपेंद्र सिंह यादव ने पिछले महीने ही डीजीपी के पद से वीआरएस के लिए आवेदन किया था। बताया जा रहा है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इशारे पर ही उन्होंने वीआरएस लिया है।

इसके साथ ही डीजीपी के पद पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर को लगाया जाना लगभग सुनिश्चित हो गया है। लाठर सीनियारिटी और समय के अनुसार सबसे योग्य व्यक्ति हैं, जो डीजीपी बन सकते हैं।
इससे पहले बीएल सोनी, राजीव दासोत समेत 2 अन्य नाम चर्चा में थे, मगर बाजी लाठर ने मारी है। आरपीएससी में 4 सदस्यों की नियुक्ति की गई है, जिनमें वरिष्ठ पत्रकार जसवंत राठी, कवि कुमार विश्वास की पत्नी डॉ. मंजू शर्मा, बाबूलाल कटारा, आईएएस निरंजन आर्य की पत्नी डॉ. संगीता आर्य का नाम शामिल है।