
जयपुर। राजस्थान में महिला अत्याचार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार को आइना दिखाया है। गृहमंत्री होने के नाते पायलट के हमले को उनकी संभावित बगावत का तौर पर देखा जा रहा है।
राजस्थान में लगातार गैंगरेप, बलात्कार, उनके उत्पीड़न बढ़ने के कारण अशोक गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर है। ऐसे में पायलट के द्वारा सोशल मीडिया पर लिखित में सवाल उठाकर हमला किया है।
महिलाओं के साथ अपराध व दुर्व्यवहार करने वाले अपराधियों को कठोर दंड देकर, महिलाओं को सशक्त व भयमुक्त जीवन देना हर सरकार का दायित्व होना चाहिए। आइए हम मिलकर महिलाओं पर हो रहे अपराधों के विरुद्ध आवाज़ उठाएं व एक आदर्श समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।#SpeakUpForWomenSafety
— Sachin Pilot (@SachinPilot) October 12, 2020
“महिलाओं के साथ अपराध व दुर्व्यवहार करने वाले अपराधियों को कठोर दंड देकर, महिलाओं को सशक्त व भयमुक्त जीवन देना हर सरकार का दायित्व होना चाहिए। आइए हम मिलकर महिलाओं पर हो रहे अपराधों के विरुद्ध आवाज़ उठाएं व एक आदर्श समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।”