
जयपुर।
नागौर की खींवसर और झुंझुनूं की मंड़ावा सीट पर हुये उपचुनाव के बाद अब भाजपा और रालोपा के गठबंधन पर सवाल खड़े हो गये हैं। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व यातायात मंत्री यूनुस खान ने खींवसर में भाजपा वोटों को कांग्रेस को दिलाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की पूरी टीम को वसुंधरा राजे ने यूनुस खान के द्वारा खींवसर में कांग्रेस के पक्ष में खुलकर प्रचार किया और काम किया है। इसलिये दोनों पर पार्टी को एक्शन लेना चाहिये।
इधर, भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि भाजपा के वोटर्स के कारण ही खींवसर में नारायण बेनीवाल जीते हैं। लेकिन इस बात से इतर हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि भाजपा के केवल 35 प्रतिशत वोर्ट ही रालोपा को मिले हैं, बाकी कांग्रेस के लिये डाले गये हैं।
इतना ही नहीं हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि अगर भाजपा ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और पूर्व मंत्री यूनुस खान पर एक्शन नहीं लिया तो आने वाले समय में गठंधन को लेकर सोचा जायेगा।
दूसरी ओर सतीश पूनिया ने एक सवाल के जवाब में कहा है कि निकाय चुनाव के लिये पहले भाजपा के अन्य पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद विचार किया जायेगा कि रालोपा के साथ गठबंधन किया जाये या नहीं।
आपको याद दिला दें कि हनुमान बेनीवाल ने उपचुनाव से पहले हुये गठबंधन के वक्त कहा था कि निकाय चुनाव में रालोपा नहीं उतरेगी और भाजपा को ही समर्थन देगी। सतीश पूनिया के ताजा बयान के बाद लगता है दोनों में सामंजस्य बनता हुआ नजर नहीं आ रहा है।
फिलहाल अमित शाह को चिट्ठी लिखी गई है, जिसमें बेनीवाल ने कहा है कि वसुंधरा राजे और यूनुस खान पर कार्रवाई की जाये, अगर कार्रवाई नहीं की गई तो गठबंधन पर विचार किया जायेगा, मतलब टूट सकता है।