
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok gehlot) के गृह जिले जोधपुर और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के गृह जिले कोटा के छह नगर निगमों (Nagar nigam election) के चुनाव के तारीख की चुनाव आयोग के द्वारा घोषणा कर दी गई है।

दो चरण (two phase) में होने वाले चुनाव के लिए 29 अक्टूबर और 1 नवंबर तय की गई है। इसके दो दिन बाद, यानी 3 नवंबर को सभी 6 नगर निगमों का चुनाव का परिणाम (election result) आएगा।

20 अक्टूबर को सभी छह नगर निगमों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 21 अक्टूबर को नाम वापसी की तारीख तय की गई है। 22 अक्टूबर को फाइनल सूची जारी की जाएगी और 23 अक्टूबर को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

4 नवंबर से लेकर 10 नवंबर तक महापौर के चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके दूसरे दिन यानी 11 नवंबर को महापौर का चुनाव होगा।

पहले चरण में जयपुर हेरीटेज (100), जोधपुर उत्तर (80) और कोटा उत्तर (70) में 29 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा। इसके बाद एक नवंबर को जयपुर ग्रेटर (150), जोधपुर दक्षिण (80) और कोटा दक्षिण (80) के लिए मतदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 3 दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राजस्थान सरकार की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि राजस्थान हाई कोर्ट के निर्णय के मुताबिक 31 अक्टूबर से पहले पहले सभी छह नगर निगम के चुनाव करवाने आवश्यक हैं।