बीजिंग, 2 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने जर्मन विदेश मंत्री हीको मास के साथ फोन पर बातचीत की। जर्मन विदेश मंत्री हीको मास ने कहा कि जर्मनी नए कोरोनावायरस निमोनिया के मुकाबले में चीन द्वारा किए गए सभी प्रभावी प्रयासों का समर्थन करता है और इसकी प्रशंसा करता है। जर्मनी ने अभी तक चीन को कुछ मात्रा में आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति प्रदान की है और बाद में चीन की जरूरतों के अनुसार और अधिक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने जर्मनी के प्रति आभार प्रकट किया और महामारी की रोकथाम और नियंत्रण कार्य की नवीनतम प्रगति से अवगत करवाई। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि चीन सरकार न केवल चीनी लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर खासा ध्यान देती है, बल्कि वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देती है। चीन में रह रहे जर्मन नागरिकों के स्वास्थ्य और जीवन की गारंटी भी सुनिश्चित करती है।
चीन महामारी को खत्म करने में सक्षम है और जर्मनी समेत पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर सहयोग को मजबूत करना चाहता है।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
–आईएएनएस
( इस खबर को National Dunia टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है। )
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर लाइक और Twitter, YouTubeपर फॉलो करें.