
नेशनल दुनिया
कोविड-19 की वैश्विक महामारी के चलते राजस्थान सरकार ने एक दिन पहले ही राज्य में 8913 पदों पर जीएनएम और एएनएम भर्ती के लिए वरीयता सूची जारी कर दी है। राज्य सरकार चाहती है कि प्रदेश के अस्पतालों में नर्सिंग कर्मियों की कमी नहीं रहे।

नर्सिंग भर्ती की घोषणा के साथ ही राजस्थान में 2018 की 1600 पदों की पुलिस भर्ती की मांग भी तेज होने लगी है। सोशल मीडिया पर पुलिस भर्ती की परीक्षा दे चुके युवा वरीयता सूची जारी कर जल्द से जल्द नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।

इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर जहां युवा सीधे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लिखकर पुलिस भर्ती की वरीयता सूची जारी करने की मांग कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के विधायक हरीश मीणा ने सरकार को पत्र लिखकर वरीयता सूची जारी करने की अपील की है।

इस प्रकरण को लेकर राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भी सरकार को पत्र लिखकर 2018 से अटकी पड़ी 1600 पदों की पुलिस भर्ती को जल्द से जल्द निपटाने और कोविड-19 के चलते लॉक डाउन की पालना के लिए युवाओं को ड्यूटी देने की मांग की है।
इसके साथ ही कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के 23 से अधिक विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखें हैं। जिसमें कहा गया है कि पुलिस भर्ती की प्रक्रिया को पूरा करके रिक्त पदों को भरा जाए ताकि सुरक्षा पुख्ता की जा सके।